IPL 2021 Suspended : Players to return home safely after Covid-19 outbreak| वनइंडिया हिंदी

2021-05-04 54



Indian Premier League (IPL) 2021 has been postponed, said the Board of Control for Cricket in India (BCCI) on Tuesday after several players tested positive for COVID-19. "The Indian Premier League Governing Council (IPL GC) and Board of Control for Cricket in India (BCCI) in an emergency meeting has unanimously decided to postpone IPL 2021 season, with immediate effect," BCCI said in a release. "The BCCI does not want to compromise on the safety of the players, support staff and the other participants involved in organising the IPL. This decision was taken keeping the safety, health and well-being of all the stakeholders in mind."

आईपीएल सस्पेंड हो गया है. अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल पर ब्रेक लग गया है. एक भी मैच नहीं खेला जाएगा. खिलाड़ी अपने घर लौटेंगे. जी हाँ, खिलाड़ी अपने घर लौटेंगे. इसका मतलब साफ़ तौर पर ये हुआ कि अब भूल जाइए कि इस महीने आईपीएल भी होगा. दरअसल, कहा ये जा रहा था कि एक हफ्ते के लिए ही आईपीएल रुका है. इसके बाद खिलाड़ियों को फिर से मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे. लेकिन, कई फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने खिलाड़ियों के सुरक्षित घर लौटने की बात कही है. इससे साफ़ जाहिर है कि एक हफ्ते वाली बात गलत है. और इसकी संभवाना भी कम है. दरअसल, हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

#IPL2021 #AmitMishra #IPLSuspension